पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने सपा का दामन छोड़ा, कहा - 33 साल सपा में रहकर सेवा की है, लेकिन अब सपा में सम्मान नहीं

2009 में गाजीपुर में सपा से सांसद रहे राधे मोहन सिंह अब समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ने की घोषणा की है इस बात की जानकारी पूर्व

पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने सपा का दामन छोड़ा, कहा - 33 साल सपा में रहकर सेवा की है, लेकिन अब सपा में सम्मान नहीं
गाजीपुर 2009 में गाजीपुर में सपा से सांसद रहे राधे मोहन सिंह अब समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ने की घोषणा की है इस बात की जानकारी पूर्व सांसद राधामोहन सिंह ने अपने आवाज शास्त्री नगर में एक प्रेस वार्ता करके इस बात की जानकारी दी है इस दौरान राधे मोहन सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी में 33 साल रहकर सेवा की है लेकिन आज समाजवादी पार्टी गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के हाथों में चली गई है आज के दौर में गाजीपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में सांसद अफजाल अंसारी के निर्णय पर ही समाजवादी पार्टी कार्य कर रही है इस बात की जानकारी उदाहरण के तौर पर कहा कि जेल में मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के बाद समाजवादी पार्टी ने जितनी गंभीरता से हत्याकांड को उठाया इतना सम्मान अगर समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का किया होता।
 वहीं उन्होंने कहा कि मेरा भाई द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नामित हुआ है और उनके निधन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक संवेदना तक भी कहीं व्यक्त नहीं किया। वही मेरे माताजी के निधन पर समाजवादी पार्टी के नेता माननीय मुलायम सिंह खुद हमारे घर तक चल कर आए थे अब समाजवादी पार्टी में ना तो कार्यकर्ताओं का सम्मान है और ना ही प्रतिष्ठा है। 
वहीं पूर्व सांसद ने कहा कि पूरे प्रदेश के समाजवादी नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आवाज में थे और उनके एक झलक पाने के लिए काफी समय से खड़े थे लेकिन वही मुख्तार अंसारी का बेटा अफजाल अंसारी आता है और अखिलेश यादव के सिक्योरिटी गार्ड गेट पर पहुंचते हैं उनकी गाड़ी ना रुक सके उनको सीधे अंदर ले जा जाता है और 15 मिनट तक अखिलेश यादव से बातचीत करने के बाद अब्बास अंसारी चले जाते हैं तो मुझे लगता है कि उसी बातचीत के बाद मऊ में अब्बास अंसारी का अधिकारियों का बयान आया कि 6 महीना तक रुकेंगे अखिलेश यादव से मेरी बात हो गई है पहले हिसाब होगा।
 वही राधे मोहन सिंह ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहां की अभी फिलहाल किसी पार्टी में नहीं जा रहा हूं और अभी तक किसी पार्टी से मेरी कोई वार्ता भी नहीं हुई है। बतादें की पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह 2009 लोकसभा के चुनाव में मौजूदा गाजीपुर सांसद अफ़ज़ल अंसारी को हराया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow